टीआरएस कान्वेंट की भूमि ने मारी बाजी

IMG-20190507-WA0023

                                                       भूमि वैश्य 90%, शिवम 79%, प्राची 77%
रिपोर्ट : आशीष गुप्ता, रीडर टाइम्स
संडीला :- कस्बे के टीआरएस कान्वेंट स्कूल में सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट में भूमि वैश्य ने सबसे अधिक अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल की डायरेक्टर ने सभी छात्रों को मिठाईयां खिलाकर बधाइयां दी।

 

 

डायरेक्टर डॉ विभा सिंह ने बताया की स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। उन्होंने कहा कि परीक्षा में सम्मिलित सभी छात्र अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण हुए हैं। स्कूल की भूमि वैश्य 90% अंक लाकर स्कूल टॉप किया है। वहीं शिवम मौर्य ने 79% अंक लाकर स्कूल में द्वितीय तथा प्राची ने 77% अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। स्कूल की प्रिंसिपल आईलिन ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाइयां दी हैं।