माँ यकीनन महान होती है
धूप में साएबान होती है
उसका गुस्सा भी प्यार की है उपज
माँ सदा मेहरबान होती है
कैसे बच्चे ये भूल जाते है ?
माँ की बच्चो में जान होती है
उसका हर बोल है यकीं परवर
माँ की सच्ची ज़बान होती है
माँ की कुरबत में काबा-ओ-कशी
माँ खुदा के सामान होती है
माँ के दिल की दुआओं से हम पर
जिंदगी मेहरबान होती है
उसकी ममता का कोई पार नहीं
माँ मुहब्बत की कान होती है
वो है इक कायनात की मज़हर
माँ मुकम्मल जहान होती है
माँ की अज़मत ‘ ऋषि ‘किसी से भी
कब ज़बां से बयान होती है
Previous Postनहीं चलेगा प्रियंका का जादू
Next Postसावधान, कहीं टॉयलेट में आपका वीडियो भी तो नहीं बन रहा है ?