बहराइच में तेंदुए की दहशत , जंगल से निकलकर गांव में पेड पर चढा तेंदुआ

रिपोर्ट :- विनोद गिरि, रीडर टाइम्स

tiger

बहराइच : बहराइच कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के  ककरहा रेंज के गिरगिट्टी गांव में जंगल से निकला तेंदुआ । गांव के समीप लगे पेड़ पर चढ़ गया। उसे देखने के लिए पेड़ के पास काफी भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के जवानों ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया।

गिरगिट्टी गांव के मजरे ठेकेदारपुरवा में बुधवार को सुबह करीब 9 बजे ग्रामीणों ने‌ देखा कि गांव के करीब लगे एक पेड़ पर तेंदुआ चढ़ रहा है। तेंदुए को देख कर पहले तो ग्रामीण भयभीत हुए लेकिन जब तेंदुआ पेड़ पर चढ़कर आराम से बैठ गया और पेड़ से नहीं उतरा, तो उसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पेड़ के समीप इकट्ठा हो गए।

पिछले माह इसी गांव में मानव से संघर्ष के बाद एक तेंदुए की मौत हो चुकी है। इस कारण जैसे ही वन विभाग को तेंदुए के पेड़ पर चढ़े होने की सूचना मिली, तत्काल स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के जवानों व ककरहा रेंज के वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को काबू में किया।

इस दौरान काफी ग्रामीणों ने अपने मोबाइल में तेंदुए की तस्वीर कैद की। तेंदुआ कुछ देर पेड़ की डाल पर बैठा आराम फरमाता रहा।