चुनावी माहौल में घमासान जारी है। पार्टियों के नेता एक दूसरे पर आरोप -प्रत्यारोप कर रहे है। जबानी जंग भी जारी है। विपक्षियों के निशाने पर हमेशा नरेंद्र मोदी ही होते है ।
पुरूलिया के रघुनाथपुर में आयोजित जनसभा में ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘ मैं राजनीति में अपना सिर नहीं झुकाऊंगी। जब मोदी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सिंडिकेट की पार्टी है..इसकी सरकार को सिंडिकेट चला रहे हैं। मुझे लगा उन्हें लोकतंत्र का एक करारा तमाचा लगना चाहिये। उन्होंने मोदी को ऐसा प्रधानमंत्री बताया जो, ‘‘झूठ बोलने के लिए जाने जाते हैं।
#WATCH West Bengal CM Mamata Banerjee in Purulia: Money doesn't matter to me.That is why when Narendra Modi came to Bengal and accused my party of being Tolabaaz (Toll collector), I wanted to give him a tight slap of democracy pic.twitter.com/JnE5xywWJI
— ANI (@ANI) May 7, 2019
ममता बनर्जी के थप्पड़ वाले बयान पर मोदी ने पलटवार करते हुए पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से ममता बनर्जी को जवाब दिया कि ,” “दीदी ने बोला वो मुझे थप्पड़ मारना चाहती हैं। मै तो आपको दीदी कहता हूँ। आपका आदर करता हूँ । आपका थप्पड़ भी मै खा लूंगा । लेकिन ये भी कहूंगा कि अगर आपने अपने उन साथियों को थप्पड़ मारने का दम दिखाया होता जिन्होंने चिटफंड के नाम पर गरीबो की कमाई लूट ली तो आपको इतना डर नहीं लगता ।
#WATCH PM Modi in Purulia, "Mujhe bataya gaya hai ki yahan Didi ne kahan hai ki woh Modi ko thapad maarna chahti hain. Didi' o' Mamata Didi mein toh aapko didi kehta hun, aapka aadar karta hun, aapka thapad bhi mere liye ashirwaad ban jaayega, woh bhi khalunga." pic.twitter.com/DVZ8MxLVCg
— ANI (@ANI) May 9, 2019
दीदी ने कहा हैं कि वो मोदी को थप्पड़ मारना चाहती हैं।
ममता दीदी मैं तो आपको दीदी कहता हूं, आपका आदर करता हूं।
आपका थप्पड़ भी मेरे लिए आशीर्वाद बन जाएगा: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #DeshKiShaanModi
— BJP (@BJP4India) May 9, 2019