गोंडा उत्तर प्रदेश में फैला जंगलराज यहां विकास नहीं अपराध का बोलबाला है आए दिन कब किसकी हत्या हो जाए कुछ कह पाना मुश्किल है प्रदेश में विधायक से लेकर आम आदमी तक सुरक्षित नहीं है ऐसा ही मामला प्रदेश के गोंडा जनपद में मंगलवार को देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुगल जोत जमुनिया बाग में सामने आई जिसे देख व सुनकर पूरा प्रदेश व जनपद के लोगों के आक्रोश व्यप्त है। वहीं प्रशासन ने बड़ी चतुराई से पूरा मामला दबाने की कोशिश की किंतु कुछ हिंदू संगठनों के सतर्कता के चलते प्रशासन के पूरे रवैया पर पानी फिर गया बताते चलें कि चिस्तीपुर में मामूली विवाद को लेकर एक युवक को पेट्रोल डालकर जान से मारने का मामला सामने आया है पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया है कि देहात कोतवाली गोंडा मुगलजोत निवासी विष्णु कुमार गोस्वामी अपने पिता रामदीन गोस्वामी को लाने के लिए जमुनिया बाग गया था गोंडा अयोध्या राजमार्ग पर स्थित कस्बे में सड़क के किनारे लगे नल पर पिता-पुत्र पानी पीने लगे इसी बीच कुछ लोगों से कहासुनी हो गई जो मारपीट में बदल गई। इसी बीच युवकों ने पास में खड़े टैंकर से पेट्रोल निकाला और युवक पर छिड़क कर आग लगा दिया जिससे विष्णु गंभीर रूप से झुलस गया उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया जहां से पुलिस अभिरक्षा में लखनऊ भेज दिया। विष्णु के बयान के आधार पर पुलिस ने इमरान, तुफैल, रमजान उर्फ मास्टर व निजामुद्दीन के खिलाफ जानलेवा हमले समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है मामला समुदाय विशेष से जुड़ा होने के कारण मौके पर कई थानों की पुलिस समेत पीएससी तैनात कर दी गई है बुधवार शाम नगर मजिस्ट्रेट आलमबाग ने केजीएमयू पहुंचकर पीड़ित के बयान दर्ज किए
पेट्रोल छिड़क कर युवक को जिंदा जलाने की कोशिश क्षेत्र में आक्रोश
May 16, 2019Comments Off on पेट्रोल छिड़क कर युवक को जिंदा जलाने की कोशिश क्षेत्र में आक्रोश
Previous Postविजयी प्रत्याशी को जुलूस निकालने की अनुमति नही : जिलाधिकारी शंभु कुमार
Next Postगायत्री ज्ञान मंदिर का ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत 316वां युगऋषि सम्पूर्ण वाङ्मय साहित्य की स्थापना