हरदोई : देवऋषि नारद जयंती आयोजन समिति हरदोई द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 26 मई रविवार को आदि पत्रकार देवऋषि नारद जयंती का आयोजन बाबू श्रीशचंद्र अग्रवाल बारातघर में किया जा रहा है। कार्यक्रम दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा। मुख्य वक्ता राज्य सूचना आयुक्त श्री सुभाष चंद्र सिंह , मुख्य अतिथि दैनिक जागरण के उप समाचार संपादक अजय कुमार शुक्ला व विशिष्ठ अतिथि नगर पालिका अध्यछ श्री सुखसागर मिश्र मधुर होंगे।
अध्यक्षता साहित्यकार मदन मोहन पाण्डेय करेंगे। संयोजक अखिलेश सिंह व आयोजन समिति द्वारा सभी से आग्रह किया गया है कि कार्यक्रम में उपस्थित होकर जिले के पत्रकारों का उत्साहवर्धन करने की कृपा करें। बतातें चले कि आयोजन समिति द्वारा पिछले तीन वर्षों से लगातार नारद जयन्ती पर समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमे मीडिया क्षेत्र से जुड़े पत्रकार , व्यापारी , राजनैतिक लोग , अधिवक्ता ,समाज सेवी तथा शिक्षाविद व अन्य सभी संगठनों से जुड़े आमंत्रित किया गया है |
निवेदक
देवऋषि नारद जयंती आयोजन समिति