बहराइच में एक बार फिर नवजात बच्चे का मिला शव
May 19, 2019
रिपोर्ट:- विनोद गिरि , रीडर टाइम्स
बहराइच : बहराइच शासन प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद आज एक बार फिर बहराइच में नवजात बच्चे का शव बरामद किया गया है । जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच । शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक शहर से सटे हथवा हरदास गांव गोंडा रोड कोतवाली देहात क्षेत्र के एक झाड़ी से आज एक नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ है। जिसे जन्म देने के पश्चात प्राइवेट अस्पताल की एक तौलिया में लपेट कर झाड़ियों में फेंका गया था। सुबह किसी राहगीर की उसपर नजर पड़ी और देखते ही देखते वहां काफी भीड़ जमा हो गयी।
जिसकी सूचना तत्काल सम्बंधित पुलिस को दी गयी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नवजात बच्ची के शव को बरामद कर कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया देखने से ये प्रतीत होता है कि इस बच्ची का जन्म पास के प्राइवेट हॉस्पिटल में ही हुआ था जिसे किसी ने या तो लोक लाज की वजह या फिर नवजात लड़की होने की वजह से उसकी हत्या कर झाड़ियों में फेंक दिया था। बहरहाल कारण कोई भी हो जिले की स्वास्थ्य मोहकमे पर उंगलियां उठने लगी हैं कि उसके निर्देशन में फल फूल रहे इन प्राइवेट नर्सिंग होमों में किस तरह से गैर कानूनी तरीके से अधिक पैसा कमाने की होड़ लगी हुई है और प्रशासन का उसपर कोई अंकुश नही है।
एक प्राइवेट हॉस्पिटल से चंद कदम की दूरी एवं हॉस्पिटल की सिम्पल लगी तौलिए में नवजात बच्ची का मिला कही ना कही पास के हॉस्पिटल पर शक लाजिमी है। इस्पेक्टर देहात कोतवाल के मुताबिक प्राइवेट हॉस्पिटल के सिम्पल लगी तौलिए से लिपटी 7/8 km दूर मिली नवजात बच्ची की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। देखना ये है कि जिला स्वास्थ्य विभाग इस सम्बंध में क्या कार्यवाही करता है जबकि पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है उसी के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।