गोंडा जमुनियाबाग कांड : जिंदा जलाए गए युवक की लखनऊ में मौत

रिपोर्ट:- विनोद गिरि, रीडर टाइम्स

IMG-20190519-WA0002

गोंडा : जिले में बीते मंगलवार की देर रात कोतवाली देहात क्षेत्र के जमुनियाबाग में दबंगों द्वारा जिंदा जलाने के प्रयास में बुरी तरह से झुलसे युवक की रविवार को लखनऊ में मौत हो गई है। युवक विष्णु गोस्वामी की मौत की खबर मिलते ही खोरहंसा इलाके में तनाव के मद्देनजर फोर्स तैनात कर दी गई है। एसडीएम नीतिन गौर ने झुलसे युवक की मौत की पुष्टि की है।

IMG-20190519-WA0003

बता दें कि कोतवाली देहात क्षेत्र के मुगलजोत निवासी विष्णु कुमार गोस्वामी मंगलवार रात जमुनियाबाग अपने पिता रामगिरी को लेने गया था। वहीं गोण्डा-फैजाबाद रोड किनारे लगे नल पर युवक पानी पीने लगा। उसी बीच दबंग लोग भी आ गए और युवक पर पेट्रोल डालकर जिन्दा फूंक दिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद दो दिन इलाके में खासा तनाव रहा। रविवार दोपहर युवक की मौत की सूचना मिलते ही एक बार फिर संवेदनशीलता बढ़ गई है।

युवक इलाज लखनऊ में चल रहा था। जहां रविवार को उसने दम तोड़ दिया। इसे लेकर फिर जन सामान्य में खासी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। डा.वीरेंद्र गोस्वामी, उमा शंकर भारती, राजीव पूरी, अभिषेक गोस्वामी, पंकज गिरि, युवा बीजेपी नेता आशीष गोस्वामी लखनऊ सहित सैकड़ों दसनाम गोस्वामी समाज के नेताओ ने उत्तर प्रदेश सरकार से दोषियों को फांसी दिये जाने, एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है।