मुंबई :- सनी लियोनी अब मां बन चुकी हैं और इससे पहले वह इतनी खुश कभी नहीं हुईं, जितनी कि अब हैं। वह मां बनने के बाद हर पल को काफी इंजॉय कर रही हैं। गौरतलब है कि हाल ही में उन्होंने दो साल की बच्ची को गोद लिया है, जिसका नाम उन्होंने निशा कौर वेबर रखा है।
सनी ने पिछले साल 30 सितम्बर को ही बच्चा गोद लेने के लिए वेब पोर्टल CARA में अप्लाई किया था और इस साल 21 जून को उन्हें बच्ची से मिलवाया गया। लियोनी ने अगले ही दिन इस बच्ची के लिए हामी भर दी, क्योंक पैरंट्स को बच्चे को लेने के लिए 48 घंटे का ही समय दिया जाता है। सनी और डेनियल कोर्ट के ऑर्डर का इंतजार कर रहे हैं
फॉर्मैलिटीज़ पूरी करने के बाद सनी को महाराष्ट्र के लातूर से बच्ची को प्री-अडॉप्शन फोस्टर केयर ले जाने की अनुमति दे दी गई थी और अब सनी और डेनियल कोर्ट के उस ऑर्डर का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद ये दोनों बच्ची के लीगल पैरंट्स बन जाएंगे। कहा गया है कि विदेशी नागरिकता वाले लोगों को रेफर किए जाने वाले बच्चों में 60 फीसदी बच्चे विशेष जरूरतों वाले होते हैं और 90 फीसदी बच्चे दो साल से बड़े होते हैं, क्योंकि दो साल से बड़े बच्चों की डिमांड भारतीय जोड़ों में कम होती है।
हालांकि, यह शायद ही किसी को पता हो कि सनी ने जिस बच्ची को गोद लिया है उसे पहले 11 ऐसे पैरंट्स ठुकरा चुके थे, जिन्हें बच्चा गोद लेना था। बच्चा गोद देने के लिए काम करने वाली एजेंसी CARA (सेंट्रल अडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी) ने इस खबर को कन्फर्म किया है। हम सभी जानते हैं कि बच्चा गोद लेने के मामले में सभी पैरंट्स काफी चूज़ी होते हैं।
CARA ने कहा है, ‘ बच्ची के रंग-रूप, बैकग्राउंड, हेल्थ स्टेटस आदि चीजों पर बिना ध्यान दिए सनी ने बच्ची को खुशी-खुशी गोद लिया। हम उनके इस बात का सम्मान करते हैं उन्होंने इस मामले में कोई नियम-कानून को तोड़ने की कोशिश नहीं की और उसी तरह लाइन में रहकर इंतज़ार किया जैसा कि बाकी पैरंट्स करते हैं।’