लखनऊ : यूपी 2017 विधान सभा चुनावो में प्रियंका का जादू नहीं चलेगा. हालांकि कांग्रेस प्रियंका के चुनावो में कमर कसने से पहले से बेहतर स्थिति में आ सकती है. लेकिन सत्ता कि देहरी को पार नहीं कर सकती . उधर भाजपा और सपा अभी से अपनी बढ़त बनाये हुए है. लेकिन बसपा खेमे में अभी मायूसी का माहौल है .क्योकि दया शंकर मामले में मिले पेस को खोकर पार्टी फिलहाल बैकफुट पर नजर आ रही है . एक बड़े न्यूज़ चैंनल के सर्वे से यह खुलासा हुआ है कि 19% लोग मानते है कि प्रियंका के आने से कांग्रेस यूपी में वापसी कर सकती है. लेकिन 51 % लोग मानते है कि प्रियंका के आने से भी यूपी में कांग्रेस को कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा.वही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जलवा अभी भी कायम है.क्योकि सर्वे में 28 % लोगो कि पहली पसंद आज भी अखिलेश ही है.हालांकि बढ़ते अपराधों के मद्देनजर 25 % लोगो ने मायावती को बेहतर प्रशांसक मानते हुए उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में पसंद किया है. वही भाजपा के योगी आदित्यनाथ को भी 17 % लोग मुख्यमंत्री के रूप में पसंद करते है.