दूसरे मंगलवार को पंथवाली देवी मंदिर में पूडी सब्जी और शरबत के प्रसाद का किया गया वितरण

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता ,रीडर टाइम्स

IMG-20190528-WA0002
सण्डीला : हरदोई नगर में मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर भंडारों का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया . नगर के पंथवाली देवी मंदिर व सब्जी मंडी में भंडारे का आयोजन किया गया .जिस में काफी भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद को ग्रहण किया . वहीं भंडारे में प्रसाद वितरण के समय श्री हनुमान जी के भजनों की चारों ओर गूंज सुनाई दे रही थी . नगर में चारों ओर से लोग भक्ति में लीन दिखाई दिए . इस मौके पर काफी संख्या में लोग मंदिर परिसर पर मौजूद रहे . दृष्टि आई सेंटर राहुल त्रिवेदी ने पूड़ी सब्जी बालाजी का प्रसाद वितरण करवाया .

IMG-20190528-WA0001

विजय सिन्हा , अतुल यादव, अश्वनी सिंह , अंगूरी सिन्हा , राहुल गुप्ता, चिंटू गुप्ता , चंद्र किशोर निगम , अभ्यास निगम , लकी सिंह , दीपू पांडे , गणेश प्रसाद गुप्ता ,सचिन यज्ञ सैनी , विपिन यज्ञ सैनी , राम चंद्र पाल ,अंश गुप्ता , अमित गुप्ता , सोनू गुप्ता , मनीष गुप्ता , राजू गुप्ता , नरेश जयसवाल , सुनील सिंह राठौर , मनोज पानी ईयर आदि ने संपन्न कराया .