घटना के खुलासे पर कासिमपुर थाना प्रभारी ब्रजेश सिंह व टीम को पुलिस अधीक्षक ने दिया रु० 10,000 का पुरस्कार
रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी ,रीडर टाइम्स
हरदोई : कोई भी सुने तो उसे विश्वास नहीं होगा कि जहाँ एक ओर घर के बड़े बुजुर्ग बच्चों की खुशियाँ देखकरऔर उनके साथ खेलकर ही अपना समय खुशगवार बनाते हैं | वहीं दूसरी ओर हरदोई के थाना कासिमपुर में एक ऐसा मामला सामने आया जिसको जानकार हर कोई अवाक रह गया | पूरा वाकया इस प्रकार है कि हरदोई के थाना कासिमपुर के अंतर्गत ग्राम बिरौली में दिनांक 21-05-2019 को अरुण कुमार पाण्डेय ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी पोती पिंकी उम्र 7 वर्ष पिछली शाम बाज़ार गयी थी लेकिन अभी तक वापस नहीं आयी |
मृतक बच्ची
जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी | उसी शाम बच्ची का शव साईं नदी के किनारे बरमद हो गया | जब थाना प्रभारी ब्रजेश सिंह ने गहन जाँच की तो मामला इस प्रकार सामने आया कि उक्त बच्ची ने अपने दादा अरुण कुमार पाण्डेय की जेब से 500 रु बिना बताये निकाल लिए | जब ए बात अरुण कुमार को पता चली तो उसने गुस्से से आग बबूला हो उस मासूम बच्ची को जमीन पर दे मारा और हैवान बनते हुए उसकी स्कूल ड्रेस को उसके मुंह में ठूंस दिया जिससे वो चीख न सके |
अभियुक्त अरुण कुमार पाण्डेय
जिन्दा ही भूसे के ढेर में छिपा दिया | जहाँ पर दम घुटने से बच्ची ने दम तोड़ दिया | रात में जब सब सो गए तब अभियुक्त ने शव को रात में ले जाकर साईं नदी में फेंक दिया और किसी को उस पर शक न हो इसलये वो अगले दिन थाने में रिपोर्ट लिखाने भी पहुँच गया | मगर पुलिस की जांच में अरुण कुमार पाण्डेय ज्यादा देर तक अपने झूठ को छुपाये नहीं रख सका और उसने अपना जुर्म स्वीकारते हुए बताया कि उसने ही बच्ची को गुस्से में आकर मार दिया था | आज 30-05-2019 को पुलिस अधीक्षक हरदोई ने प्रेस कांफ्रेंस करके उक्त घटना का खुलासा किया तथा कासिमपुर थाना प्रभारी ब्रजेश सिंह व टीम को इस खुलासे पर रूपये 10 ,000 का इनाम देने की घोषणा भी की है |