बड़े ही अकीदत से अदा की गई अलविदा की नमाज़

रिपोर्ट मो0अकील
बहराइच

,,h,,

श्रावस्ती भिनगा में अलविदा जुमा की नमाज अदा करके सभी लोगों ने देश में अमन शांति एवं आपसी भाईचारा सदैव बने रहने की दुआ मांगी अलविदा जुमा की नमाज़ अदा करके सभी लोगों से मुलाकात करते हुए विधायक असलम राईनी और आतिफ असलम राईनी
विधायक असलम राईनी ने कहा कि रमजान मुबारक का महीना आपसी भाईचारे का प्रतीक है इस मुबारक महीने में जो लोग सच्ची नियत से रोजा रखकर दुआ मांगते हैं वह दुआ जरूर कुबूल होती है।