नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए भाजपा का शीर्ष नेतृत्व उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर रहा है तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी, राधामोहन सिंह एवं वीरेन्द्र कुमार सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को इस पद की दौड़ में शामिल माना जा रहा है. उन्होंने बताया कि संभावित उम्मीदवारों में पूर्व केन्द्रीय मंत्री जुएल ओराम और एस एस अहलुवालिया के भी नाम शामिल हैं | आठ बार सांसद बन चुकी मेनका गांधी भाजपा की सबसे अनुभवी लोकसभा सदस्य हैं और वह अध्यक्ष पद के लिए एक स्वाभाविक विकल्प हैं|
सत्रहवीं लोकसभा में सबसे अनुभवी सांसद होने के कारण उन्हें कार्यवाहक अध्यक्ष चुना जा सकता है. राधामोहन सिंह भी छह बार सांसद का चुनाव जीत चुके हैं और उन्हें भी अध्यक्ष पद के लिए एक मजबूत दावेदार माना जा रहा है. सिंह की संगठन पर गहरी पकड़ है तथा उनकी छवि विनम्र एवं सबको साथ लेकर चलने वाले नेता की है |सूत्रों ने बताया वीरेन्द्र कुमार भी छह बार से सांसद हैं और उनकी दलित समाज में छवि काफी अच्छी होने के कारण दलित उनके पक्ष में काम कर सकता है |
कौन बनेगा लोकसभा अध्यक्ष ? सबसे ज्यादा चर्चा में है ये तीन नाम
Jun 04, 2019Comments Off on कौन बनेगा लोकसभा अध्यक्ष ? सबसे ज्यादा चर्चा में है ये तीन नाम
Previous Postबेटियां फाउंडेशन की उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्रिया गुप्ता का हुआ भव्य स्वागत
Next Postभोर प्रहर से ही शराब बिकना हो जाती है शुरू