रिपोर्ट : धीरज कुमार , रीडर टाइम्स
प्रतापगढ़ : सांगीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव तारापुर की महिला गुड़िया यादव के पति ने तलाक दे दिया । उसके पिता और भाई ने तलाक समझौता के तहत दहेज़ वापसी और पैसा गुजारे के लिये है। गुड़िया के कहने के अनुसार जब उसने अपने पिता से कुछ पैसे अपने नाम से खाते मे पैसा रखने की बात कही जिससे उसका भविष्य मे गुजर बसर हो सके तो इस बात से क्रोधित हो कर आज सुबह उसके भाई ने उसे जमकर मारा ।
जिससे उसे काफी चोट आयी जहाँ गुड़िया तलाकशुदा होने के कारण उसका गुजर बसर मायके मे ही होना है। जब उसका भाई, पिता ही ऐसा दुर्वव्यवहार करेगे तो आने वाले समय में गुड़िया के साथ बहुत बड़ी घटना घट सकती है। महिला उत्पीड़न के इस मामले में शासन सहयोग नहीं करता तो इन महिलाओं का साथी कौन होगा ?