रिपोर्ट :- विनोद गिरि , रीडर टाइम्स
बहराइच : बहराइच के कर्तनिया घाट वन क्षेत्र के अंतर्गत बिछिया गांव में कल देर शाम घास चर रहे बकरे को जंगल की झाड़ियों से निकल कर एक विशालकाय अजगर ने अपने जबड़े में दबोच लिया। बकरे द्वारा तकरीबन 1 घंटे के संघर्ष में जबड़े में ही बकरे ने दम तोड़ दिया। मामला बिछिया बाजार स्थित बाबा हुजूर के मजार परिसर का है ।
मजार परिसर के पीछे घना जंगल भी है। जंगल से निकले अजगर सांप ने घास चर रहे मवेशियों के झुंड पर हमला कर दिया और एक बकरे को अपने जबड़े में दबोच लिया। बकरे की चीखें सुनकर वहां मौजूद लोग दौड़ पड़े । लेकिन इतने विशालकाय अजगर को देखकर किसी को पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। देखते-2 ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।
सूचना पर पहुंचे वन टीम ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया और टीम के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद अजगर के मुंह से बकरे को निकाला गया । अजगर बकरे को छोड़ते हुए झाड़ियों में भाग गया। गांव निवासी शिवनंदन शर्मा के मृत बकरे का मुआवजा वन क्षेत्राधिकारी पियूष मोहन श्रीवास्तव ने दिलाने की बात कही।