24 घंटे बाद मिला मगरमच्छ का ‌निवाला बनी महिला का शव

रिपोर्ट : मो० अकील ,रीडर टाइम्स

IMG-20190616-WA0134
बहराइच : कल दोपहर नहर किनारे बैठी महिला को दबोच पानी में खीच ले‌ गया था मगरमच्छ । नहर में पानी अधिक होने की वजह से पुलिस व गोताखोरो‌ को सर्च आपरेशन में उठानी पड़ी काफी‌ मशक्कत। वन‌विभाग के अनुरोध पर सिचाई विभाग ने कैलाश पुरी डैम से नहर के पानी‌ को था रोका । तब शुरु‌ हो सका था सर्च आपरेशन। शाम 4 बजे महिला का शव गोता खोरो को मिला। पुलिस ने शव पोस्मार्टम हेतु‌ भेजा, परिजनो का रो रो बुरा हाल।