Home Breaking News थाना जरवल रोड 06 वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म कर हत्या, अभियुक्त गिरफ्तार
थाना जरवल रोड 06 वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म कर हत्या, अभियुक्त गिरफ्तार
Jun 21, 2019Comments Off on थाना जरवल रोड 06 वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म कर हत्या, अभियुक्त गिरफ्तार
पूछताछ में अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह उक्त बालक के साथ दुष्कर्म किया तथा बच्चे द्वारा किसी को बता देने के डर से उसकी गला दबाकर हत्या कर शव को प्लास्टिक के कन्टेनर में छिपा दिया। अभियुक्त बबलू जायसवाल की निशानदेही पर मृतक बालक का लॉकेट व बैट(बल्ला) अभियुक्त के घर से बरामद कर लिया गया है। विवेचना के दौरान अभियोग में धारा 302, 201, 377 भादवि व 5(M) एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है।
Previous Postसशस्त्र सीमा के जवानो ने पकड़े दों तस्कर, जेल
Next Postपश्चिम बंगाल में टीएमसी-बीजेपी कार्यकर्ताओं की भिड़ंत में दो की मौत