Home Breaking News प्रतापगढ़ में बाइक सवार बदमाशों ने बैंक कर्मी को मारी गोली मौके पर हुई मौत
प्रतापगढ़ में बाइक सवार बदमाशों ने बैंक कर्मी को मारी गोली मौके पर हुई मौत
Jul 01, 2019
रिपोर्ट : धीरज कुमार , रीडर टाइम्स
फाइल फोटो
प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ में बेख़ौफ़ हुए बदमाश। बाइक सवार बदमाशो ने बैंककर्मी की गोलीमार कर की हत्या। लूट का विरोध करने पर की निर्मम हत्या । दम्पति से लूटपाट कर बदमाश हुए फरार। पत्नी के साथ घर वापस आते समय बदमाशो ने घटना को दिया अंजाम।
पुलिस मौके पर जाच में जुटी। मान्धाता इलाके के सहकारी बैंक में तैनात था मृतक शिवम् पांडेय। बैंक में प्राइवेट काम करता था मृतक। लालगंज कोतवाली के बेलखरियन का पुरवा गांव के समीप की घटना । प्रतापगढ़ पुलिस हुई लाचार । अपराध पर नही लगा पा रही है लगाम।