प्रतापगढ़ में अधिकारियों की मिलीभगत से गौशाला में आए 35 करोड़ रुपये में बंदरबाट
Jul 03, 2019Comments Off on प्रतापगढ़ में अधिकारियों की मिलीभगत से गौशाला में आए 35 करोड़ रुपये में बंदरबाट
रिपोर्ट : धीरज कुमार , रीडर टाइम्स
प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ के गौशाला में करोडो़ के आने के बाद भी गायो के लिए न तो खाने की व्यवस्था , न ही पानी पीने की व्यवस्था, न ही छाहर या रहने की कोई व्यवस्था . प्रतापगढ़ में योगी सरकार से 35 करोड़ रुपये आने के बाद भी गायो के लिए कोई व्यवस्था नहीं .
भ्रष्ट अधिकारियों के मिलीभगत से कागज पर ही सारी व्यवस्था पूरी होगी और भ्रष्ट अधिकारी मिलकर सारा आया 35 करोड़ रुपये में सब मिल बाट कर खा जाएगे और योगी सरकार के प्रतापगढ़ गौशाला में भूखी प्यासी गायो की मौत होती रहेगी .
Previous Postएस.एस.वी.द्वारा सामाजिक चेतना का भव्य शुभारम्भ
Next Postदाल में नहीं दाना, प्रसूताएं कैसे खाएं खाना