रिपोर्ट – आर.के .मिश्रा
रीडर टाइम्स
1 . पहली बार मदरसों को जारी किये गए निर्देश .
2 . कार्यक्रम की पूरी वीडियो ग्राफी करानी होगी .
लखनऊ :- आने वाले देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय त्योहार 15 अगस्त को प्रदेश के सभी मदरसों में राष्ट्रगान और तिरंगा फहराने के निर्देश जारी किये गए है , यही नहीं इस दिन प्रत्येक मदरसे को इस कार्यक्रम की पूरी वीडियो ग्राफी कराने के लिए भी लिखित आदेश जारी किये गए है .
आज से पहले भी 15 अगस्त को सभी मदरसे अपने अपने-अपने ढंग से स्वतंत्रता दिवस मनाते रहे है . लेकिन पहली बार उत्तर प्रदेश मदरसा परिषद् ने लिखित आदेश जारी किये है कि प्रत्येक मदरसे में 15 अगस्त को राष्ट्रगान गाया जायेगा और तिरंगा फहराया जायेगा . इसके बाद ही मदरसे अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालित कर पायेगा . सभी मदरसों में इस आदेश का पालन किया जाये .
इस लिए प्रत्येक मदरसे को इस कार्यक्रम की पूरी विडियो ग्राफी कर सी. डी.मदरसा परिषद् में जमा करने के भी आदेश दिए गए है . इस तरह के आदेश को योगी सरकार के बदलाव वाले निर्देशों से जोड़ कर देखा जा रहा है . अभी तक किसी भी मदरसे ने इस पर कुछ नहीं कहा है . लेकिन आने वाले एक या दो दिनों में कुछ प्रतिक्रियाओं के भी आने की संभावना है .