जगह-जगह हुआ शर्बत वितरण का कार्यक्रम भगवान जगन्नाथ का रथ खींचते श्रद्धालु नेहरू नगर में होता शर्बत वितरण व सेल्फी लेते श्रद्धालु रथ यात्रा में शामिल झाकियां राजधानी मार्ग पर होता कढ़ी चावल वितरण रथ यात्रा के दौरान मौजूद पुलिस फोर्स
रिपोर्ट : वीरेंद्र कुमार , रीडर टाइम्स शुक्लागंज, उन्नाव। जगन्नाथ रथ यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का हूजुम पुरी में मनाये जाने वाली विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा की विशाल प्राकृतित्मक यात्रा नगर में निकाली गई। यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अपनी हाजिरी लगा कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान भगवान की मनमोहक झांकियों को देखने के लिये भक्तों का हूजुम उमड़ा।
श्रद्धालुओं ने जगह जगह भगवान जगन्नाथ के रथ का फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया। सुरक्षा की दृष्टि से गंगाघाट थाना फोर्स सहित अतिरिक्त बल भी यात्रा के साथ मौजूद रहा। सर्वप्रथम नेहरू नगर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से रथ यात्रा निकाली गई, जहां पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद गोपीनाथ पुरम स्थित राधा कृष्ण मंदिर पहुंची। जिसके बाद अंबिका प्रसाद स्कूल से होते हुए राजमार्ग स्थित कमल वर्मा के निवास पर भगवान जगन्नाथ, बलदाऊ, सुभद्रा की पूजा अर्चना की।
वहीं प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी जगन्नाथ भगवान की प्रकृतित्मक रथ यात्रा श्रीमद् भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा समिति के तत्वाधान में बड़े ही धूम-धाम से निकाली गई। शाम करीब चार बजे नेहरू नगर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ, उनकी बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र की मूर्तियों को लकड़ी के रथ सुसज्जित कर राजधानी मार्ग से नगर की ओर प्रस्थान किया। रथ यात्रा राजमार्ग कंचन नगर, रिषी नगर, सब्जी मंडी, महेश मार्ग, गांधी नगर, पोनी रोड, प्रेम नगर, सीताराम कॉलोनी, झंडा चौराहा मिश्रा कॉलोनी पहुंची और यहां से राजमार्ग स्थित कमल ज्वैलर्स के घर के सामने यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को जलपान आदि करा कर यात्रा का समापन किया गया।
यात्रा के दौरान भगवान के रथ को अपने हाथों से खींचने को लेकर श्रद्धालुओं में प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। वहीं मोहल्लों से गुजरने के वक्त लोगों ने अपनी घरों की छतों से फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान राम दरबार, शिव पार्वती, राधा कृष्ण, हनुमान जी, नंदी, गणेश लक्ष्मी की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। इस मौके पर वीरेन्द्र शुक्ला, रामनरेश तिवारी, कमल वर्मा, अंकुर शुक्ला पदम आशीष त्रिपाठी, मनीष जायसवाल, विकास मिश्रा, अंजनी अग्निहोत्री, मनोज गुप्ता, केदार तिवारी, बार अध्यक्ष सतीश चंद्र शुक्ला, सूर्य कुमार बाजपेई, ओपी पांडे, सुनील झा, अतुल अग्निहोत्री, अनिल निषाद, चंदन, इशांत तिवारी, मिटू वर्मा, बब्बन सिंह, विजय पासी, छोटू यादव, पिंटू श्रीवास्तव, राकेश रावत, अशोक पांडे समेत सैकड़ों लोगों मौजूद रहे।
वहीं राजमार्ग से लेकर गुजरी यात्रा को गलियों से नगर के लोगों ने पोनी रोड राजमार्ग, अंबिका पुरम, नेहरू नगर, सब्जी मंडी आदि जगहों पर जोर दार स्वागत किया। आनंद नगर, पोनी रोड व अन्य जगहों पर शर्बत व राजमार्ग पर कढ़ी चावल व बूंदी वितरण किया गया। यात्रा के दौरान गंगाघाट थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल, उन्नाव कोतवाली, असोहा, माखी, अचलगंज इंस्पेक्टर के अलावा 5 उपनिरीक्षक, 5 महिला उप निरीक्षक, 15 एचसीपी, 50 कास्टेबल, 5 महिला कांस्टेबल, ट्रैफिक पुलिस, 1 टीजी, 1 दमकल गाड़ी यात्रा के दौरान मौजूद रही।