जिलाधिकारी ने वितरित किये छात्रों को यूनिफॉर्म

रिपोर्ट : विनोद गिरि ,रीडर टाइम्सIMG-20190712-WA0003
बहराइच : बहराइच जनपद के विकास खंड नवाबगंज मेँ आज जिलाधिकारी शंभु कुमार कें औचक निरीक्षण से संबंधित विभागों मेँ अफरातफरी का महौल रहा। बताते चले ग्राम सभा केवलपुर के रुपैडिहा गांव मेँ संचालित प्रा.वि. रुपैडिहा गांव का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बच्चों के पढ़ाई का स्तर भी चेक किया।

IMG-20190712-WA0002

तत्पश्चात शासन के आदेशानुसार बारिश के बीच तय समय पर पहुंचकर जिलाधिकारी शंभु कुमार, उपजिलाधिकारी नानपारा, BDO नवाबगंज वीरेंद्र यादव, खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला सहित दर्जनो शिक्षकगणों की मौजूदगी मेँ गोद लिए प्राथमिक विद्यालय रुपैडिहा गांव मेँ नामांकित 155 छात्रों के सापेक्ष उपस्थित 75 छात्र -छात्राओं को दों-दों सेट ड्रेस वितरित किया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा, का निरीक्षण कर मरीजो को दी जा रही दवाइयों व साफ सफाई का जायजा लिया।IMG-20190711-WA0011_1

पूर्व का अस्पताल जो जर्जर हालात मेँ था । उसको नीलाम करने का आदेश भी जारी कर दिया। एमरजेंसी वार्ड को और आधुनिक बनाने के लिए विभाग को निर्देशित किया। इस मौके पर आनन्द भूषण मिश्रा, विपिन सिंह, मो.कौसर, कौशलेंद्र भूषण पांडेय, वकील अहमद, रूपेश गिरि मौजूद रहे।