रिपोर्ट : मो .राशिद ,रीडर टाइम्स
लखनऊ : दिनांक 4 को भिटौली क्रासिंग के पास चैकिंग के दौरान थाना जानकी पुरम पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने सरकारी लकड़ी चोरी करने वाले एक संगठित गैंग के 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. यह एक संगठित गैंग है जो बहुत ही सुनियोजित तरीके से वन विभाग के कर्मचारी गण के मिलीभगत से लकड़ी की अवैध रूप से चोरी कर धन कमाते थे.
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में ताज मोहम्मद पुत्र गुलाम अली निवासी H 05 उमराव हाता निशातगंज, राशिद पुत्र स्वर्गीय खलील निवासी ग्राम अर्जुनपुर इटौंजा है उनके कब्जे व निशानदेही पर महोना अमीना गंज मार्ग से चोरी की गई यूकेलिपटिस के 5 बोटे लकड़ी वाहन व चालक को गिरफ्तार कर बरामद कर ली गई है. अभियुक्त ताज मोहम्मद ने पूछताछ में बताया कि वह और उनका साथी राशिद वन विभाग के कर्मचारियों से सांठगांठ कर सरकारी लकड़ी की चोरी करते थे और उन लकड़ियों को बेचकर अवैध धन को आपस में बांट लेते थे बरामद की गई पिक अप वाहन नंबर यूपी 77 ए 8172 है .