लखनऊ : 15 / 7 / 19 को भिठौली क्रॉसिंग के पास जानकीपुरम थाना क्षेत्र के पास से जानकीपुरम पुलिस द्वारा लूट, चेन, मोबाइल स्नैचिंग के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है . गिरफ्तार किए गए अभियुक्त अमरनाथ यादव पुत्र रामपाल थाना संदना जिला सीतापुर का रहने वाला है. दूसरा अजय यादव उर्फ अन्नू पुत्र मोहन लाल यादव निवासी ग्राम कनौजिया कॉलोनी एलआरपी चौड़ी थाना सदा जनपद लखीमपुर खीरी का रहने वाला है . गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से एक अदद मोबाइल जियोनी p7 मैक्स सुनहरा रंग IMEI No : 861736030449349, 861736031449348 जो मु अ सं 523/ 18 धारा 392 IPC थाना जानकीपुरम लखनऊ में18/11/18 को लूट की गई थी . कुल4500 रुपये नगद बरामद किये गए है .