
bold look of shama
मुम्बई कल शमा ३४ की पूरी हो गई . टीवी से फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने वाली शमा ने ‘ये मेरी लाइफ है ‘में पूजा का किरदार निभा चुकी है . इन दिनों शमा सिकंदर अपने हॉट फोटो शूट को लेकर चरचा में है .टीवी सीरियल में काम करने वाली शमा ने शुरुवात में में काफी सीधीसाधी लड़की पूजा का रोल करके सुर्खिया बटोरी लेकिन आज कल वो इसके उलट अपने बिंदास लुक के लिए सुर्खिया बटोर रही है .आज कल उनका लुक आपके होश उड़ा देगा इसमें कोई शक नहीं है .