51 पेड़ लगाकर जिलाधिकारी शंभु कुमार ने किया वृक्षारोपण का शुभारम्भ

रिपोर्ट : विनोद गिरि , रीडर टाइम्स

IMG-20190727-WA0004
बहराइच। जनपद बहराइच के विकासखंड नवाबगंज मे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन सिसैया लखैया में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बहराइच शंभू कुमार रहे। वृक्षारोपण का कार्यक्रम चारागाह में किया गया, इस अवसर पर चारागाह में लगभग 51 वृक्ष जिलाधिकारी द्वारा लगाए गए, जिनमें छायादार वृक्षों को अधिक प्राथमिकता दी गई। वृक्षारोपण कार्यक्रम मे गूलर अमरूद, बरगद, सागौन, पकड़िया आदि के पेड़ लगाए गए। लक्ष्य के अनुसार चारागाह में लगभग 5000 पेड़ लगाये जाएंगे।

IMG-20190727-WA0001

जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण की उपयोगिता के बारे में बताते हुये लोगों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया वहीं ग्राम प्रधान रामसेवक मौर्य ने बताया कि शासन की मनसा के अनुसार इससे पूर्व कल और परसों इसी चारागाह में 4500 पेड़ लगाए जा चुके थे, कल 1000 पेड़ों को और लगाए जाएगा। डीएम बहराइच ने इस मौके पर लखैया मे बनें गौशाला का भी निरीक्षण किया। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी नानपारा डॉ0 संतोष कुमार उपाध्याय, खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी विनय जाटव, सीडीपीओ जिया श्यामजी सहित भारी मात्रा में अधिकारी व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।