हाईटेक सिस्टम से लैस होगी सहजनी रेलवे क्रासिंग
Jul 29, 2019
रिपोर्ट : विरेन्द्र कुमार ,रीडर टाइम्स
उन्नाव : पूर्वोत्तर तरह अब उत्तर रेलवे भी अपनी व्यस्त रेलवे क्रॉसिंगों को हाईटेक करेगा। इंटरलॉकिंग सिस्टम से क्रॉसिंग लैस किए जाएंगे। जिनको स्टेशन मास्टर ही ऑपरेट कर सकेंगे। इस व्यवस्था से क्रॉसिंगों पर रेल हादसों का खतरा खत्म हो जाएगा। फाटक बंद होने और खुलने पर तेज साउंड बजेगा। बटन दबाते ही एक साथ क्रॉसिंग बंद हो जाएगी। इस योजना के तहत गंगाघाट रेलवे क्रासिंग पहले ही हाईटेक हो चुकी है अब सहजनी रेलवे क्रासिंग होगी। जिसको लेकर ट्रैक के नीचे भूमिगत केबिल को डालने का काम चल रहा है। एडीआरएम काजी मेराज अहमद का कहना है कि व्यस्त क्रॉसिंग पर हाईटेक सिस्टम लगाए जाएंगे। जिससे फाटक बंद होने और खुलने में समय नहीं लगेगा। अलार्म सिस्टम क्रासिंगों पर होंगे। इंटरलॉक क्रासिंग सिस्टम को स्टेशन मास्टर आफिस में पैनल से कनेक्ट किया जाता है। जिसके बाद अब कोई गाड़ी आएगी तो पैनल खुद ही काम करने लगेगा। सिग्नल के ग्रीन होने के साथ-साथ फाटक भी बंद हो जाएगा। फाटक बंद होने से दो मिनट पहले ही क्रासिंग पर तेज साउंड के साथ एक अलार्म बजेगा। इससे स्पष्ट हो जाएगा कि अब गाड़ी आने वाली है।
हो चुका है हादसा
30 नवम्बर 2018 को गंगाघाट के सहजनी रेलवे क्रासिंग पर डीजल टैंकर से डम्फर टकराया था। जिसमे डम्फर चालक की मौत हो गई थी, जबकि कंडेक्टर घायल हुआ था। हाईटेक सिस्टम होता तो गेटमैन ट्रेन को पहले रोक सकता था।