प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2008 में हुई बाघों की गणना के आकड़े जारी किये है . इन आकड़ो के अनुसार करीब 3 हजार टाइगर देश में हैं . प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बाघ के सबसे सुरक्षित निवास स्थानों में से एक स्थान भारत है . मोदी ने बताया कि 9 साल पहले सेंट पीट्सबर्ग के सम्मेलन में 2022 तक बाघों की संख्या दोगुनी करने का लक्ष्य तय किया गया था . लेकिन इस लक्ष्य को 4 सालो में ही पूरा कर लिया गया . टाइगर और संरक्षित इलाकों की संख्या बढ़ने का असर रोजगार पर भी पड़ता है.
मैं इस क्षेत्र से जुड़े लोगों से यही कहूंगा कि जो कहानी ‘एक था टाइगर’ के साथ शुरू होकर ‘टाइगर जिंदा है’ तक पहुंची है, वो वहीं न रुके। केवल टाइगर जिंदा है, से काम नहीं चलेगा। Tiger Conservation से जुड़े जो प्रयास हैं उनका और विस्तार होना चाहिए, उनकी गति और तेज की जानी चाहिए: PM
— PMO India (@PMOIndia) July 29, 2019