चोरी की 2 बाइक समेत एक चोर गिरफ्तार,जेल
Jul 30, 2019
रिपोर्ट : विनोद गिरि , रीडर टाइम्स बहराइच : बहराइच जनपद हो रही बाइक चोरी की रोकथाम और पकड़ धकड़ के लिए सीमा क्षेत्र में की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना रुपईडीहा पुलिस को एक विशेष कामियाबी हासिल हुई है । जिसमे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी की दो बाइकें बरामद की गई हैं। इस बात का खुलासा करते हुए एस पी गौरव ग्रोवर ने बताया कि दिनांक 28.07.2019 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 287/19 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत मुकदमे का सफल अऩवारण करते हुए उ0नि0 सोमपाल गंगवार हे0मु0 आश मुहम्मद आरक्षी सन्तोष प्रसाद आरक्षी संजीव कुमार थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच द्वारा चोरी गयी मोटर साइकिल हीरो होन्डा सी0डी0 डीलक्स रजि0 नं0 यू0पी0 40 जे 9441 को तथा अभियुक्त राजकुमार वर्मा पुत्र लालजी प्रसाद वर्मा R/O ग्राम गुलमा गाव दा. बसंतपुर ऊदल थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच के कब्जे से परमहंस बाबाकुट्टी तालाब के पास बरामद करते हुए कडाई से पूछताथ के दौरान अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा एक और मोटर छिपाकर रखा हूँ।
जो नेपाल राष्ट्र से चोरी करके लाया अभियुक्त उपरोक्त के निशादेही पर परमहंस बाबाकुट्टी के बाग की झाडियों से समय करीब 18.30 बजे बजाज प्लैटिना रजि0 नं0 यू0पी0 40 आर0 1813 को बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 289/19 धारा 41/411 भादवि0 बनाम राजकुमार वर्मा उपरोक्त के पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को उपरोक्त दोनो मुकदमों में न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया।