अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किया गया तहसील अभ्यास वर्ग सत्र का उद्घाटन

रिपोर्ट : श्यामजी गुप्ता ,रीडर टाइम्सIMG-20190730-WA0017
शाहाबाद : आज नगर इकाई के द्वारा तहसील अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ जिसमे हमारे मुख्य अतिथि जिला संगठन मंत्री सुमित मिश्रा , अलोक मिश्रा जिला संयोजक रिशव उपस्तिथ हुये तथा इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री आलोक गुरु जी तथा इकलाख खां (राजू गुरु जी ) के द्वारा सत्र का उद्घाटन किया गया | इसी कड़ी में सुमित ने संगठन के विस्तार हेतु सेल्फ़ी विथ कैम्पस तथा सदस्य्ता अभियान के विषय को विस्त्रत रूप से बताया | आलोक मिश्रा ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के परिचिन्हों पर चलने को कहा तथा रिशव ने संगठन से हमारा व्यक्तिगत तथा सामाजिक विकास होता है |

IMG-20190730-WA0018
दूसरे सत्र में जिला सह संयोजक आयुष मोहन शुक्ल ने कहा अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् छात्रहित के साथ साथ राष्ट्रहित तथा जब देश विरोधी गतिविधियां होती है | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् कन्हैया जैसे लोगो के खिलाफ सामने आने का कार्य करती है | उनका विरोध करती है और जब देश के लिए बात आती तो अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् कश्मीर के लाल चौक पर भारत माँ का उद्घोष करते हुये तिरंगा फैराने का कार्य करती है | संगठन के विस्तार हेतु चर्चा करते हुए कहा सेल्फी विथ कैम्पस अभियान को शाहाबाद नगर इकाई के द्वारा बढ़ चढ़ कर तथा सदस्ता अभियान को हम लोगो को एक लक्ष्य लेकर कार्य करना | इस मौके पर नगर मंत्री अभय गुप्ता शिवम् कश्यप सीनू मिश्र उमंग विजय मीडिया प्रभारी विवेक देवल अदि कार्यकरता उपस्तिथ रहे |