रिपोर्ट :- अमित मिश्रा ( कन्नौज )
सूबे की योगी सरकार की नीतियों और किसानो के हितो में चलाये जा रहे कार्यक्रमों में प्रदेश सरकार के अधिकारी और कर्मचारी जमकर पलीता लगा रहे है और सरकरी पैसो की जमकर बंदरबाट कर रहे है । ऐसा ही ताज़ा मामला कन्नौज जिले बोडिंग मैदान में देखने को मिला । यहाँ आयोजित पंडित दीनदयाल उपाधयाय जन शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में जिला स्तरीय अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया था।
मेले में बेसिक शिक्षा राजयमंत्री संदीप सिंह भी पहुंचे थे लेकिन बारिश के आसार होने बावजूद जिले के अधिकारीयों ने इसकी कोई व्यवस्था नहीं की और मंत्री जी कार्यक्रम के दौरान छाता लिए रहे। दूर दराज से आये किसानो को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ा । कार्यक्रम में छात्र-छात्राये भी भीगते रहे और परेशान होते रहे लेकिन मंत्री जी और जिले के आला अधिकारी छाता लगाकर कार्यक्रम से निकल गए।
वही विरोधियो ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में कोई भी काम नहीं करना चाहता है । सभी को पता था कि मौसम सही नहीं है और बारिश हो सकती है। इसके लिए वाटरप्रूफ पंडाल की व्यवस्था की जा सकती थी लेकिन अधिकारी-और कर्मचारी सिर्फ सरकारी पैसो की बंदरबाट कर रहे है।