कानपुर : आज कानपुर मानस संगम संस्था एवं अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय सलाहकार बद्री नारायण तिवारी के तत्वाधान में परंपरागत कानपुर नगर निगम के सानिध्य में मोती झील प्रांगण के तुलसी उपवन में प्रातः तुलसी जयंती का समारोह भक्ति संगीत के साथ प्रारंभ हुआ। मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक बद्री नारायण तिवारी एवं अभिनव तिवारी, अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पदम औदीच्य द्वारा माला पहनाकर किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी के लिए 2 मिनट का मौन भी रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । इस मौके पर मुख्य अतिथि न्यायाधीश श्री सुभाष चंद्र अग्रवाल,महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे, सलिल विश्नोई, श्रीमती अंजू शुक्ला पांडे आयकर आयुक्त प्रशासन, पद्मश्री डॉ गिरिराज किशोर, कवि अनिल , दीक्षित कवि कमलेश द्विवेदी, कवि डॉ राधेश्याम मिश्र, डॉ मंजू शुक्ला, अधिवक्ता सुरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ कृष्णकांति दीक्षित, शरद अग्रवाल, विश्वनाथ कटिहार, डॉ प्रदीप दीक्षित, निरुपमा सिंह, रोटेरियन राजेश गुप्ता, डॉक्टर पवन तिवारी एवं हजारों लोग उपस्थित रहे।