टेम्पो चालकों से हो रही अवैध वसूली

रिपोर्ट : परवेज खान , रीडर टाइम्स
tampoo

शाहाबाद। अनगपुर में कुछ दबंगों द्वारा पिछले काफी दिनों से टेंपो चालकोंसे की जा रही अवैध वसूली से नाराज टेंपो और ई रिक्शा चालक आज क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह से मिले और उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया । टेंपो चालकों का कहना था कि अनगपुर में उनसे पुलिस के नाम पर ₹ 30 प्रति गाड़ी वसूला जाता है।

जबकि सवारियां वहां से नहीं लाने दी जा रही है । सवारियां केवल अनगपुर के टेंपो चालकों को ही दी जाती हैं। उधर से शाहाबाद से जाने वाले सभी टेंपो चालक खाली वापस आते हैं। अवैध वसूली करने वाले इन दबंगों की कार्यशैली से नाराज होकर टेंपो, ई-रिक्शा चालक आज बासित नगर चौराहे पर एकत्रित हुए और एक प्रार्थनापत्र देकर सीओ उमाशंकर सिंह से मिलकर समस्या के निराकरण की मांग की। क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह ने टेम्पो व ई रिक्शा  चालकों की समस्याओं को गौर से सुना और तत्काल पचदेवरा थाना क्षेत्र की पुलिस को निर्देश दिए।