रिपोर्ट – सुनील सिंह राठौर
रीडर टाइम्स
संडीला/हरदोई:- 11 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी की नगर कमेटी ने शीतला माता मंदिर रोड़ स्थित अर्बन हास्पिटल में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसमें सीएचसी के डॉक्टरों द्वारा रोगियों का परीक्षण कर दवाये वितरिक की गयी। नगर अध्यक्ष अतुल तिवारी की अगुवाई में लगाये गये इस स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल ने फीता काटकर किया।
उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की मंशा है कि स्वस्थ रहें। इस स्वास्थ्य शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ0 शरद वैश्य ने अपनी पूरी टीम के साथ सहयोग करते हुए शिविर में आये सैकड़ों महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें दवायें वितरित की। इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से विधानसभा प्रभारी स्वरूप नरायन अस्थाना, विशुन दयाल शुक्ला, प्रदीप जायसवाल, अजय मिश्रा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।