समीक्षा बैठक में तमतमाई सीडीओ

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता ,रीडर टाइम

IMG-20190825-WA0014
हरदोई :सीडीओ निधि गुप्ता ने सण्डीला ब्लॉक में भरावन और सण्डीला ब्लाक की योजनाओं की समीक्षा बैठक की। उन्हें मनरेगा आदि में किसी भी कर्मचारी का कार्य संतोषजनक नही मिला , उन्होंने सभी कार्यो को 15 दिन के अंदर पूरा करने की हिदायत दी।

IMG-20190825-WA0012

कई कर्मचारियों को खड़ा करके सीडीओ ने फटकार भी लगाई। सीडीओ ने कहा कि पहले अपूर्ण शौचालय एवं आवासो को पूरा किया जाए उसके बाद नए आवासो एवं शौचालय पर विचार किया जाए।

IMG-20190825-WA0013

मनरेगा का कार्य दोनों ब्लॉकों मे शून्य पाये गए। गौशालाओं में बिजली,चारा एवं देखरेख की काफी कमी पाई गई। उन्होंने सण्डीला बीडीओ मोहम्मद फारूक की कई बार जमकर खिंचाई की तथा खुद ब्लॉक में मौजूद रहकर कर्मचारियों पर नियंत्रण करने की हिदायत दी।