Home Breaking News पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर होने कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर होने कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
Aug 25, 2019
रिपोर्ट : गोपाल द्रिवेदी ,रीडर टाइम
हरदोई :जिला मुख्यालय राजीव भवन, नघेटा रोड हरदोई पर भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की 75वीं जयंती वर्ष पर होने वाली प्रांतीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की समीक्षा/तैयारी बैठक प्रभारी 31-लोक सभा हरदोई श्री दिनेश पटेल जी ने ली।
उक्त समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से नि. जिला अध्यक्ष डॉ राजीव लोध, प्रदेश सचिव/AICC सदस्य अजय सिंह, प्रदेश सचिव विक्रम पांडेय, शहर अध्यक्ष शशि भूषण शुक्ल, युवा प्रदेश सचिव देवेंद्र विक्रम सिंह, महिला नेत्री सुनीता मित्रा ,ओमेंद्र वर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष अमलेंद्र त्रिपाठी, आशुतोष गुप्ता, वृंदावन बिहारी श्रीवास्तव ,एससी-एसटी चेयरमैन प्रेम प्रकाश वर्मा, अवधेश वर्मा, विनीत वर्मा, प्रभारी एससी एसटी, राम लड़ैते कठेरिया, ओबीसी चेयरमैन शिवा पाल, सर्वेश कुशवाहा, इस्लाम गाजी, कन्हैयालाल राजवंशी, मनोज राजवंशी, छोटेलाल, ईश्वर दीन, पुनीत सिंह, पवन गुप्ता, मुकेश पासी, विजय दीक्षित एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी दिनेश पटेल ने कहा कि यह कार्यक्रम गैर राजनीतिक है। राजीव गांधी जी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे। उन्हें युवाओं से बेहद लगाव था। वह युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए सदैव सोचते थे। यह कार्यक्रम उनके देश के हित और देश में उनके योगदान से संदर्भित है।
निवर्तमान जिला अध्यक्ष डॉक्टर राजीव लोध ने कहा कि राजीव गांधी जी नए भारत का निर्माण करना चाहते थे। इस कार्यक्रम का शीर्षक “मैं युवा हूं और मेरा भी एक सपना है,” पर आधारित है। इसमें कक्षा 8 से कक्षा 12 तक के बच्चे भाग लेंगे। यह सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता दिनांक 1 सितंबर 19 को सुबह 11:00 से 12:00 बजे तक संपन्न होगी। इसकी अंतिम तिथि 27 अगस्त है। इस परीक्षा का उद्देश्य बच्चों को राजीव गांधी जी के देश के प्रति योगदान के बारे में जागरूक करना है।
निवर्तमान शहर अध्यक्ष शशि भूषण शुक्ला शोले ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को भारत के नव निर्माण और संचार क्रांति में स्वर्गीय राजीव गांधी जी के योगदान को बताना है।