गजानन सेवा समिति के भजन व नृत्य के ऑडिशन संपन्न

 गजानन सेवा समिति के तत्वावधान में आज स्थानीय डिज़्नी वर्ल्ड स्कूल में नृत्य व भजन गायन प्रतियोगिताओं के ऑडिशन लिए गए।

रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी : रीडर टाइम

school

हरदोई : ऑडिशन शुरू होने से पूर्व गजानन सेवा समिति के अध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए, और समस्त प्रतिभागियों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा की हार जीत तो होती रहती है, हमें इसकी चिंता किए बिना अपने कार्यों में सतत लगे रहना चाहिए।

भजन गायन व नृत्य प्रतियोगिता के ऑडिशन में प्राइमरी, जूनियर व सीनियर वर्ग से लगभग 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम संयोजक संजीव रस्तोगी ने बताया कि चयनित प्रतिभागियों को उनके चयन की सूचना फ़ोन द्वारा दी जाएगी। निर्णायकों के तौर पर नवोनिता बासु और निधि शुक्ला रहीं व संचालन अशोक सिंह ‘लालू’ ने किया।

इस मौके पर कुलदीप द्विवेदी,प्रभाकर पाठक, नवल किशोर,गरिमा चतुर्वेदी,इला द्विवेदी, आलोकिता श्रीवास्तव, परणिता बाजपेई,अनीता मिश्रा,विनायक शुक्ला, कपिश चतुर्वेदी,गीत सिंह गौर आदि उपस्थित रहे।