गांव में दो हफ्ते से ब्लैक आउट
Aug 31, 2019
रिपोर्ट : आशीष गुप्ता, रीडर टाइम्स
सण्डीला : तहसील के 800 गांवों में दो हफ्ते से ब्लैक आउट की स्थिति है। जी हां यह सुनने में ज़रूर अटपटा लग रहा है मगर यह सच है। चार ब्लाकों के करीब 800 गांव पिछले दो हफ्ते से बिजली को तरस रहे हैं।
भीषण उमस भरी गर्मी में लोग कैसे ज़िंदगी गुज़ार रहे होंगे इसकी सिर्फ कल्पना की जा सकती है। सुस्त कार्यशैली के लिए जाने वाला बिजली विभाग यहां भी सुस्त ही नज़त आ रहा है। दरअसल मलेहरा में बने पावर हाउस की मशीनें करीब 12 दिन पहले फुंक गयीं । 19 अगस्त को ढिकुन्नी फीडर की मशीन फुंकीं जब तक इसके मरम्मत के प्रयास शुरू होते 21 अगस्त को मलेहरा फीडर की भी मशीनें फुंक गयीं।
नतीजा यह हुआ कि पूरा पावर हाउस ठप हो गया। इससे आपूर्ति होने वाले भरावन, सण्डीला, कोथावां और कछौना ब्लाक के करीब 800 गांव अंधेरे में डूब गए। भीषण उमस भरी गर्मी और बारिश के इस मौसम में इन गाँव के बाशिंदे दो हफ्ते से बिलबिला रहे हैं। मगर कछुआ की रफ्तार से चल रहे बिजली विभाग दो हफ्ते में भी पावर हाउस को चालू नहीं कर पाया है।