14 साल पहले इस तरह हुई थी गणेश उत्सव की शुरुआत

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्स

सण्डीला : मुख्य रूप से महाराष्ट्र में मनाए जाने वाले गणेश उत्सव की शुरुआत सण्डीला कस्बे में 14 साल पहले हुई थी। इसकी नींव रखने वाले भी एक महाराष्ट्रीयन ही रहे थे।

दरअसल महाराष्ट्र के सतारा ज़िले के रहने वाले रवि मराठा सोने चांदी के कारोबार के सिलसिले में करीब 30 वर्ष पहले सण्डीला आये थे। यहां से उनको ऐसा लगाव हुआ कि यहां उन्होंने गल्लामंडी गेट पर दुकान खोली उसके बाद पुरानी स्टेट बैंक गली में मकान लेकर परिवार सहित रहने लगे। 14 वर्ष पूर्व वह लखनऊ से एक छोटी गणेश प्रतिमा लाकर घर मे स्थापित की।

उसके बाद धीरे धीरे कार्यक्रम बड़ा होता गया। 9 वर्ष पहले प्रभातफेरी मन्दिर में सार्वजनिक रूप से गणेश उत्सव मनाया गया। उसके बाद कस्बे के मां वैष्णो मैरिज हाल और प्रभातफेरी मंदिर परिसर में हर वर्ष गणेश उत्सव का आयोजन किया जाता है।
बताते चलें स्टेट बैंक गणेश उत्सव धूमधाम से अनेक झांकियों के साथ भजन कीर्तनओं के साथ में गणेश भगवान का उत्सव होता है।