रिपोर्ट : आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्स
हरदोई : यूपी सरकार द्वारा भ्रूण हत्त्या रोकने के लिये कन्या सुमंगल योजना शुरू की गई है। जिसका पंजीकरण फार्म सण्डीला सीएचसी पर उपलब्ध है। योजना के तहत तीन लाख वार्षिक आय वाले परिवारों को अधिकतम दो बच्चियों तक इस योजना का लाभ मिलेगा। 1 अप्रैल 2019 को जन्म लेनी वाली बच्ची को 2000 रुपये एकमुश्त, जन्म के एक वर्ष बाद 1000 रुपये, कक्षा 1 में प्रवेश पर 2000 रुपये, कक्षा 6 में प्रवेश पर 2000 रुपये, कक्षा 9 में प्रवेश पर 3000 रुपये, 12वीं पास कर स्नातक में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को सरकार की तरफ से 5000 रुपये एकमुश्त दिया जाएगा।