सड़क हादसे में 3 बाइक सवार घायल, सभी की हालत नाजुक

रिपोर्ट:- आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्स

सण्डीला :सण्डीला कोतवाली के जामू के पास गणेश विसर्जन से वापस लौट रहे बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए। हादसे में एक बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों की हालत अतियंत नाज़ुक बनी हुई है।हादसा किस तरह हुआ अभी इसका पता नहीं चला है।

गणेश विसर्जन से लौट रहे लोगों ने रास्ते मे घायल पड़े युवकों को देख पुलिस और एम्बुलेंस को फोन किया है। तीनों युवक सण्डीला कस्बे के इम्लियाबाग के रहने वाले बताए जा रहे हैं लखनऊ ट्रामा सेंटर इन को रिहा किया गया था लेकिन तीनों युवकों की मौत हो गई घर वालों का रो रो के बुरा हाल है