Home बहराइच शिक्षा मित्रो ने पांच सूत्रीय मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा
शिक्षा मित्रो ने पांच सूत्रीय मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा
Sep 07, 2019
रिपोर्ट:- विनोद गिरि, रीडर टाइम्स
बहराइच : शिक्षा मित्रो को सहायक अध्यापक पद पर पुन: समायोजित करने व पूरे वर्ष का मानदेय देने व सेवा 62 साल तक सुरक्षित करने नई शिक्षा नीति 2019 मे शिक्षा मित्रो के भविष्य को सुरक्षित करने की ब्यवस्था करने टी ई टी उत्तीर्ण शिक्षा मित्रो को अतिशीघ्र सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त देने शासनादेश अनुसार शिक्षा मित्रो को मानदेय महीने की 07 तारीख तक भुगतान करने व महिला शिक्षा मित्रो को सुविधा अनुसार विद्यालय प्रदान करने की माँग करते हुए.
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के बैनर तले शिक्षा मित्रो ने प्रधान मंत्री, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मन्त्री को सम्बोधित मांगपत्र नगर मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए समस्या के अतिशीघ्र निराकरण की मांग की । धरना सभा को सम्बोधित करते हुए प्रान्तीय प्रवक्ता / जिलाध्यक्ष बहराइच शिव श्याम मिश्र ने कहा कि सरकार शिक्षा मित्रो की समस्याओ की गम्भीरता को समझे उनके अपेक्षाओ की उपेक्षा न करे , तथा निराकरण के लिए कोई स्थायी हल निकाले जिससे शिक्षा मित्रो को भी उनका खोया हुआ सम्मान मिल सके ।
मिश्र ने कहा कि वह दिन कहा चले गये जब शिक्षा मित्रो को प्राथमिक शिक्षा की रीढ कहा जाता था , आज वह रीढ तोड़कर प्राथमिक शिक्षा का सुधार कैसे सम्भव है । जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि जिले मे मानदेय भुगतान की स्थिति सही नही है , शिक्षा मित्रो को धनराशि का अभाव और धनराशि होने पर ब्लाको से मानदेय मांगपत्र खड शिक्षा अधिकारियो द्वारा समय से प्रेषित न करने से मानदेय नही मिल पा रहा है , जिस पर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी को ध्यान देना चाहिए ।
इस दौरान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनिल सिहं , जिला मन्त्री राहुल पडेय , जिला उपाध्यक्ष राजेश सिहं , दिनेश गौतम शोष राज तिवारी , ब्लाक अध्यक्ष रिजवान अली , प्रवीण तिवारी , जीत कुमार यादव , रविन्द्र बर्मा , प्रदीप अवस्थी , अनिल बर्मा , कलाम ,मुजीब , शयामू , दिलीप ,अवधेश , सुरेश , रफीक , प्रीति मिश्रा , संजू सिहं , प्रभावती , आबदा , पूणिमा सिंह , सुशीला त्रिपाठी , अल्पना ,तृप्ति सिहं , पुष्पा श्री वास्तव सहित सैकड़ो शिक्षा मित्र उपस्थित रहे ।