आगरा : थाना सदर बाजार के व्यापारी पार्वती क्लॉथ स्टोर और श्रीज्वेलर्स चौबे जी फाटक वाले किनारी बाजार थाना कोतवाली को एक अक्टूबर को धमकी भरा पत्र मिला था। जिसमें उनसे एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी।
रंगदारी ना देने पर जान से मार देने की धमकी दी गई थी। वहीं शोरूम में पेट्रोल डालकर आग लगा देने की भी धमकी दी गई। इस मामले में सदर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सदर क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त में नरेश चंद्र वर्मा मास्टर माइंड हैं जो इंटर कॉलेज भरथना इटावा का बर्खास्त प्रधानाचार्य है जिसने अपने दो साथियों विपिन कुमार व प्रवेंद्र के साथ मिलकर आगरा शहर के व्यापारियों को निशाना बनाकर उनसे रंगदारी वसूलने की योजना बनाई थी।