Home Breaking News नरेन्द्र मोदी सरकार अर्थव्यवस्था को गतिशील और रोजगार परक बनाने के लिए 24 घंटे काम कर रही है – प्रकाश जावडेकर
नरेन्द्र मोदी सरकार अर्थव्यवस्था को गतिशील और रोजगार परक बनाने के लिए 24 घंटे काम कर रही है – प्रकाश जावडेकर
Oct 05, 2019Comments Off on नरेन्द्र मोदी सरकार अर्थव्यवस्था को गतिशील और रोजगार परक बनाने के लिए 24 घंटे काम कर रही है – प्रकाश जावडेकर
रिपोर्ट : मंजू गुप्ता ,रीडर टाइम्स
वहीं कांग्रेस सरकार में इसका ठीक उल्टा होता था। कांग्रेस सरकार में विकास दर नीचे और मुद्रास्फीति अधिक होने के कारण जनता मंहगाई से पीड़ित थी। भारत में पहले टैक्स की अधिक दरों, कई तरह के कानूनों की वजह से भारत में निवेश के लिए अधिक उद्योग नहीं आते थे। आज भारत ने कारपोरेट टैक्स को 22 फीसदी और नई कम्पनियों के लिये 15 फीसदी किया है। सुसंगत दरों के कारण और चीन में मंदी के कारण जो उद्योग वहां से हट रहे है। उन सबके लिए भारत एक आदर्श डेस्टिनेशन है। पर्यावरण मंत्रालय पहले विकास और उद्योगों को रोकने वाला मंत्रालय था।
Previous Postकुरियर सर्विस योजना से यात्रियों को हुई आसानी , घर बैठे भेज सकेंगे 5 लाख रुपए तक का सामान
Next Post370 हटने से सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला