Home बहराइच अन्तर्राज्यीय लुटेरों का नानपारा पुलिस व स्वाट टीम ने किया भंडाफोड़
अन्तर्राज्यीय लुटेरों का नानपारा पुलिस व स्वाट टीम ने किया भंडाफोड़
Nov 03, 2019
रिपोर्ट:- विनोद गिरि ,रीडर टाइम्स
बहराइच : जनपद बहराइच में अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान में लूट की घटना आए दिन करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु डा0 गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक बहराइच ने संतोष कुमार सिह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नानपारा को दिये गये निर्देश के क्रम में रबिन्द्र सिंह
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी नानपारा अरुणचन्द्र के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिह व स्वाट टीम प्रभारी बहराइच जयनरायण शुक्ला के सयुक्त सहयोग से बीती रात्रि में मुखबिरों व सविलान्स की मदद के आधार पर कुडवा मोड मिहीपुरवा रोड मण्डी समिति के सामने
दिनाक 14 अक्टूबर को नानपारा निवासी फल व सब्जी व्यापारी वलीम पुत्र सलीम व उसके साथी से वाहन सं0 DL 3C BKO911कार से नानपारा से रुपईडीहा रोड पर जाते समय लूटे गये रुपयों के साथ अंतरराज्यीय लुटेरों को पकड कर लूट की गई धनराशि 34 लाख 20 हजार रुपया, 01 अदद इनोवा कार बरामद किया गया।
पकड़े गए लुटेरों की पहचान ज्योति सिह उर्फ राजू पुत्र स्व0 डोरी सिह निवासी ग्राम करमपुर ठाकुरान थाना भोजीपुरा जनपद बरेली हाल पता कैनाल कालोनी बनबसा जिला चम्पावत उत्तराखण्ड,
मनोज कश्यप पुत्र राम बहोरन कश्यप निवासी खनपुरा थाना कलान जिला शहजहांपुर हाल पता नई बस्ती मीना बाजार थाना बनबसा जिला चम्पावत उत्रराखण्ड के रुप में हुई संबंधित लुटेरों के खिलाफ मु0अ0सं0 895 / 19 धारा 392 , 411 , 364 , 120 बी भा0द0वि0 की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया।