छात्राओं को दी गई यातायात नियमो की जानकारी

रिपोर्ट -सलमान खान , रीडर टाइम्स 

28-11-2017
लखनऊ : दिनाँक 27 नवंबर दिन सोमवार को वीमेन पावर लाइन 1090 लखनऊ में कार्यरत आरक्षी श्री भूप सिंह यादव एवं सक्षम सेवा फाउंडेशन की सुकीर्ति दीक्षित ने दयानन्द कन्या इंटर कॉलेज महानगर लखनऊ में एवं आर के सिनियर सेकेंडरी स्कूल एवं रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज एवं रामाधीन सिंह गर्ल्स डिग्री कॉलेज में जाकर सैकड़ों छात्र एवं छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी .

 विद्यार्थियों को अपने जीवन को बचाने के लिए यातायात के नियमों की जानकारी होना कितना आवश्यक है ये भी बताया. उन्होंने बताया की हमें दुपहिया वाहनों पे कभी भी बिना हेलमेट पहने नही बैठना चाहिए जब कोई दुर्घटना होती है तो यही हमारा साथ देता है और कोई भी नही . इसके अलावा शीट बैल्ट, रोड क्रॉस करने का तरीका ,बस में बैठने का तरीका औऱ सभी यातायात से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दीं.  जिसमे उनको कॉलेज की ओर से धन्यवाद भी दिया गया.