जयपुर की सुरभि सोनी ने मिस इंडिया इंटरनेशनल 2019 के फि नाले में बनाई जगह
Nov 13, 2019Comments Off on जयपुर की सुरभि सोनी ने मिस इंडिया इंटरनेशनल 2019 के फि नाले में बनाई जगह
रिपोर्ट : बी .के अवस्थी, रीडर टाइम्स
मैजिशियन फैमिली से ताल्लुक रखने वाली सुरभि के लिए मॉडलिंग में कॅरियर बनाना आसान नहीं था। सुरभि ने हाल में आईएफ एफ मिस इंडिया इंटरनेशनल 2019 के फि नाले के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वह इस ब्यूटी पेजेंट के फिनाले के लिए क्वालीफाई करने वाली राजस्थान से एकमात्र कंटेस्टेंट है।
सुरभि सोनी ने हाल में राजस्थान के उदयपुर में हुए आईएफ एफ मिस इंडिया इंटरनेशनल 2019 के फ र्स्ट राउंड में ब्यूटी विद ब्रेन टाइटल जीता। अब सुरभि 13 नवंबर 2019 में इंडोनेशिया के जकार्ता में होने वाले प्रतियोगिता के फि नाले में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस ब्यूटी पेजेंट के फ र्स्ट राउंड में 9 हजार से अधिक मॉडल्स ने भाग लिया था।
Previous Postआरोपों के घेरे में राज्यपाल, समय पूरा होने से पहले ही कर दी राष्ट्रपति शासन की सिफारिश
Next Postमहाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू, राज्यपाल के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची शिवसेना