Home शाहबाद कैरियर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया नेहरू जी का जन्मदिन
कैरियर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया नेहरू जी का जन्मदिन
Nov 15, 2019
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्र्तगत स्कूली छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग
रिपोर्ट : श्याम जी गुप्ता , रीडर टाइम्सशाहाबाद : बाल दिवस के अवसर पर गुरूवार को नगर सहित ग्रामीण अंचलों कीशिक्षण संस्थाओं में चाचा नेहरू को याद कर बाल दिवस हर्षोल्लास के साथमनाया गया। नगर के कैरियर पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक व सामाजिकप्रतियोगिताओं का योजन किया गया।
सर्वप्रथम स्कूल प्रबंधक एवं अध्यापक,अध्यापिकाओं द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री बाल प्रिय नेहरू जी कीतस्वीर पर पुष्प अर्पित कर छात्रों को बधाई दी गयी। छात्र-छात्राओं केबीच खेलकूद एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं कुशल शिक्षकों की देखरेख मे संपन्नहुई।
जिसमें विजेता टीमों के छात्र छात्राओं को प्रबंधक द्वारा पुरस्कृतकिया गया। 14 नवंबर को मनाए जाने वाले बाल दिवस पर बच्चों में अपूर्वउत्साह था। स्कूल प्रबंधक सलीम सिद्दीकी द्वारा बाल दिवस के अवसर परनेहरू जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया चाचा नेहरू भारत केप्रथम प्रधानमंत्री थे, इनका जन्म 14 नवंबर 1889 इलाहाबाद में हुआ था।
नेहरू जी का कहना था कि आज के बालक कल देश के कर्णधार बनेंगे इसलिये उनकाउत्साहवर्धन जरूरी है। बच्चों में मानवीय मूल्यों के विकास में बाल दिवसमहत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हम सभी को चाचा नेहरू के गुणों को अपना करउन्हीं के समान देश की सेवा में अपना पूर्ण योगदान करना चाहिए।
स्कूल कीप्रिंसिपल निकिता श्रीवास्तव ने कहा कि आपसी मेलजोल से किए प्रयास हमेआत्मशक्ति, सफलता दिलाने में सहायक होते हैं छात्र छात्राओं को जीवन मेंहमेशा आगे बढते रहने की प्रेरणा देते हुए प्रिंसिपल ने बच्चों की प्रतिभाको सराहा और बाल दिवस की बधाई दी।
इसके उपरांत नेहरू जी के प्रति प्रेमसम्मान में बच्चों द्वारा मनभावन स्वर में गायन एवं कलात्मक नृत्यप्रस्तुत कर क्विज, गायन, कला, क्रॉफ्ट, रंगोली, अन्ताक्षरी आदिप्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाशाली छात्रोंको पुरस्कार वितरण कर उनका मनौवल बढाया गया।
स्कूल की पूर्वी वर्मा,कनिष्का वर्मा, परवीन खान, रमशा खान, राखी त्रिपाठी, मीनू गुप्ताशिक्षकाओं के नेतृत्व में ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओं‘ सेव गर्ल शीर्षक परबच्चों द्वारा नाटक का मंचन किया गया जो काफी सराहा गया।
वही प्ले ग्रुपबच्चों की मस्ती के लिए मिकी माउस वाला झूला लगाया गया जिसपर छोटे छोटेबच्चे धमाल मचाते नजर आये।मंच का संचालन अम्बरीष द्विवेदी द्वारा कियागया। इस अवसर पर राज शुक्ला, बलराम कुशवाहा, मो आरिफ, प्रियन्का गुप्ता,अन्जली चतुर्वेदी, अदविया समेत सभी शिक्षक एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।फोटो सहित