महिला कोटेदार पर एफआईआर, 119 लोगों के नाम हड़प लिया राशन

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता ,रीडर टाइम्ससण्डीला : सण्डीला इलाके में राशन वितरण में धांधली के लगातार मामले सामने आरहे हैं। आधार नम्बर से फ़र्ज़ी कार्ड धारक दिखाकर राशन हड़पने के मामले में पूर्ति निरीक्षक ने एक और कोटेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

सण्डीला ब्लॉक के महतवना देहात कोटेदार शर्मावती की दुकान पर निर्धारित 20 प्रतिशत से अधिक कार्ड धारकों को राशन वितरण किया गया। जिसकी पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी द्वारा स्थलीय जांच की गई और लोगों के बयान लिए गए।

जिसमें सामने आया कि दूसरे गांव के या गांव बाहर रह रहे 119 लोगों के आधार नम्बर से कोटेदार द्वारा राशन निकालकर कालाबाज़ारी की जा रही थी। इसके अलावा गांव में मौजूद कार्ड धारकों को निर्धारित मूल्य से अधिक पर राशन दिया जा रहा था।

जांच में धांधली की पुष्टि पर डीएम की संतुति के बाद पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी ने महतवना देहात तृतीय की महिला कोटेदार शर्मावती के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम में मामला दर्ज करा दिया है।